Friday, July 16, 2021

सुंसगठित प्रयास एवं विकेन्द्रित योजना ने दिलाई कोरोना से जीत




एक विशेष साक्षात्कार मे खुर्दा ज़िले के कलेक्टर सनत मोहंती ने अपने दो वर्ष में कोरोना महामारी से लड़ने के अनुभव, शिल्पो को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के कहानी हमसे साझा की। साक्षात्कार के अंश:

प्र: खुर्दा जिला पूरे राज्य में आज भी कोरोना के मामलो में सबसे ज्यादा प्रभावित है।  आपकी प्रतिक्रिया?

कलेक्टर: खुर्दा जिला प्रशासन का कार्यक्षेत्र भुबनेश्वर नगर निगम के बाहर के क्षेत्र का है।  हमने पिछले एक महीने में कोरोना से निपटने में एक अहम् भूमिका निभायी है ।  ये हमारे निरंतर प्रयास का ही नतीजा है ।  जून के पहले सप्ताह में कोरोना महामारी की पाजिटिविटी रेट १४ प्रतिशत थी जो जुलाई के प्रथम सप्ताह में २,०९ प्रतिसत तक जा पहुंची ।  ये तब हुआ जब हम १६०० के जांच के लक्ष्य को पार करके ३००० नमूनों के जांच करने लगे।  

प्र: वो कौन से बड़े कदम थे जिसने कोरोना के मामलो में कमी लाने में मदद की?

कलेक्टर: जैसे ही कोरोना के मामले सामने आये, हमने एक नोडल अधिकारी हर ब्लॉक में नियुक्त करना आरम्भ कर दिया ।  मैंने खुद हर सप्ताह में तीन दिन इस विषय में सूचना ली और अधिकारिओ से बात करना शुरु कर दिय।  मुख्यमंत्री के आदेशानुसार हमने मिशन शक्ति के सदस्यों, पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों से मिलके नयी योजनाए बनाई एवं उसपर काम करना शुरु कर दिया।  

प्र: खुर्दा जिला कोरोना के तीसरी लहर से लड़ने के लिए अपने आप को कैसे तैयार कर रहा है?

कलेक्टर: कोरोना के तीसरे लहर के खतरे के मद्देनज़र जिला प्रशासन कही कदम उठा रहा है ।  हमने समाज में ज्यादा संवेदनशील लोगो को ध्यान में रखते हुए उनके टीकाकरण को प्रमुख्ता दी है ।  नवजात बच्चो के लिए विशेष रूप से अस्पतालों में व्यवस्ता की जा रही है ।  प्रशासन गाओं के स्तर तक सारी सुविधाएं मुहैय्या कराने का प्रयास कर रही है ।  




   


No comments:

Post a Comment